ज़रा हटके ज़रा बचके movie review:फिल्म को नहीं टाइटल को गंभीरता से लें

0
295

विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ का इंतज़ार काफी अरसे से दर्शक कर रहे थे. फिल्म में विकी कौशल और सारा अली खान जैसे ए लिस्टर सितारों की मौजूदगी और दमदार प्रमोशन ने भी फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा को काफी बढ़ा दिया था. अब फिल्म थियेटरों में मौजूद है और अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक़ बस ठीक-ठाक ही है. 

निर्देशक लक्ष्मण ऊटेकर की ये फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी कहती है जो परिवार से अलग अपना अलग घर बसाना चाहता है.इंदौर शहर में दोनों एक छोटे से कमरे में रहते हैं जहाँ उनके मामा-मामी भी पहुँच गए तो उनकी प्राइवेसी ख़त्म हो गई। अब वो अलग घर बसाना चाहते हैं   लेकिन पैसे हैं नहीं। सरकारी योजना से उनका सपना पूरा हो सकता है. इसलिए इस सपने को पूरा करने के लिए वो एक अजीब तरीका ढूंढते हैं. नकली तलाक। . यानि साथ होने के लिए अलग दिखने का खेल। इस कोशिश में दोनों किरदार जो करते हैं उससे कभी कॉमेडी पैदा होती है तो कभी इमोशन जगता है. ज़रा हटके ज़रा बचके एक फैमिली ड्रामा है जिसके दोनों मुख्य किरदार यानी विकी कौशल और सारा अली खान दोनों ही अपने रोल में पूरी तरह लाऊड  नज़र आते हैं. इमोशनल फेज में  विकी कौशल ठीक ठाक निभा ले जाते हैं जबकि सारा अली खान की दाल यहाँ भी नहीं गलती। खासकर रोने वाले सीन में वो एकदम बनावटी नज़र आती है. विकी और सारा दोनों ही अलग-अलग जॉनर के एक्टर हैं इसलिए इस फिल्म के हिसाब से खुद को ढालने की उन्होंने पुरजोर कोशिश की है और कुछ हद तक सफल भी रहे हैं. सपोर्टिंग कास्ट में  सारा के पापा को रोल में राकेश बेदी ने शानदार काम किया है.  इनामुल हक , शारिब हाशमी सुष्मिता मुखर्जी और नीरज सूद ने फिल्म को बढ़िया सपोर्ट दिया है.निर्देशक ने सरकारी योजना पर भी जमकर तंज कसा है. सरकारी आवास योजना की कई परतें इस कहानी में खोली गई है. कुल मिलाकर ये एक  साफ़-सुथरी फैमिली ड्रामा है जो अपने स्टार्स की इमेज के कारण बॉक्स ऑफिस पर कुछ दूरी तय कर सकती है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here