Adipurush: नेपाल में आदिपुरुष से हटाया गया बैन,हिंदी फिल्मों को मिली हरी झंडी

0
202

इन दिनों विवादों से घिरी प्रभाष की फिल्म आदिपुरुष  के मेकर्स के लिए एक खुशखबरी है.  नेपाल की एक अदालत ने  आदिपुरुष पर बैन हटा दिया, और अधिकारियों से देश के सेंसर बोर्ड द्वारा पारित किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग को नहीं रोकने को कहा है.आदिपुरुष जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है तब से ही चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म को कई बातों को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. इसी कारण फिल्म की कमाई में भी भारी गिरावट देखी गई है. 

आपको बता दें कि, आदिपुरुष के एक डायलॉग जिसमें सीता का उल्लेख “भारत की बेटी” के रूप में किया गया है, से नाराज नेपाल ने आदिपुरुष सहित  सभी हिंदी फिल्मों पर बैन लगा दिया गया था, जिसकी घोषणा काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने की थी. इसके बाद, पाटन हाई कोर्ट ने एक अल्पकालिक आदेश जारी करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड से अनुमति ले चुकी फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं रोकी जानी चाहिए. नेपाल मोशन पिक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष भास्कर धुंगाना ने मीडियाकर्मियों को बताया कि याचिकाकर्ता अदालत के लिखित आदेश का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “अब हम सेंसर बोर्ड द्वारा पारित सभी फिल्में प्रदर्शित करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here