क्या हुआ जब शिवसेना सुप्रीमो Bala Saheb Thackery से उधार मांगने पहुंचे Mithun Chakraborty

0
506

बॉलीवुड में मिथुन चक्रवर्ती शायद पहले ऐसे अभिनेता होंगे जिनका करीबन सभी बड़े -छोटे सितारों से काफी मधुर सम्बन्ध रहे हैं। यहाँ तक कि उनके प्रतिद्वंदी अभिनेता भी उनकी काफी इज्जत करते हैं. कभी अमिताभ बच्चन के सबसे तगड़े प्रतिद्वंदी माने जाने वाले मिथुन बच्चन फैमिली के एक सदस्य की तरह रहे। जया बच्चन उन्हें अपना छोटा भाई मानती हैं. खैर.. मिथुन की बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के पावरफुल नेताओं के बीच भी गहरी पैठ थी। यहाँ तक कि मिथुन मुंबई के शेर माने जाने वाले शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे से पैसों के लेन-देन का करिश्मा भी दिखा चुके हैं. बाला साहेब से मिथुन के संबंधों का अंदाज़ा इस घटना से लगाया जा सकता है.
90 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती के करियर में एक ऐसा भी मोड़ आया जब उनकी फ़िल्में अचनाक से पिटने लगी। मिथुन ने अपने बंगले के लिए बैंक से काफी सारा लोन ले रखा था और चुका नहीं पा रहे थे। ऐसे समय में उन्हें जिस शख्स की याद आई वो थे बाला साहेब ठाकरे। केवल वही उन्हें बैंक वालों के दिन-रात के तगादे से थोड़ी मोहलत दिला सकते थे. मिथुन जब अपनी फ़रियाद लेकर ठाकरे के पास पहुंचे तो उन्होंने बैंक से ऐसी किसी सिफारिश से मना कर दिया लेकिन मिथुन से कहा कि अगर वो चाहें तो उनसे उधार लेकर बैंक को पैसे चुका दें। मजबूरी में मिथुन ने बाला साहेब के इस ऑफर को स्वीकार कर लिया और उनसे पैसे लेकर बैंक को चुका दिए । थोड़े दिनों बाद जब मिथुन पैसे लौटाने बाला साहेब के पास पहुंचे तो साहब ने पैसे वापस लेने से इंकार कर दिया।

उनका कहना था कि वो मिथुन को अपने बेटे की तरह मानते हैं। और जब कोई बाप बेटे की मदद करता है तो वो पैसे वापस नहीं लेता। जिस बाला साहेब की करीबी को लेकर बड़े से बड़ा बॉलीवुड स्टार तरसता था उनसे मिथुन का बाप-बेटे जैसा सम्बन्ध था। बॉलीवुड में मिथुन की साख की एक बड़ी वजह ये भी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here