बॉलीवुड में सेक्स सिंबल के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अब तक की लाइफ विवादित रही है। चाहे वो पहली ही फिल्म में बोल्ड सीन देने की बात हो या शादी की मल्लिका हमेशा चर्चा में रहीं। अपनी पहली फिल्म ख्वाहिश इ लेकर आख़िरी फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ तक उन्होंने बोल्ड सीन देकर नॅशनल नहीं इंटरनेशनल हॉट हीरोइन की इमेज बना ली. जैकी चेन की फिल्म ‘ ‘द मिथ’ मल्लिका को इसलिए ऑफर हुई थी। खैर.. फिल्म में सेक्स से लेकर न्यूड सीन तक देने वाली मल्लिका को जब एक इंटरनेशनल मैगज़ीन ने न्यूड फोटोशूट का ऑफर दिया तो उन्होंने ठुकरा दिया। आज एक का दो सीरीज की इस कड़ी में जानते हैं उनसे जुडी दो अनसुनी कहानियां। .
मल्लिका शेरावत की फ़िल्मी लीला देख कर अगर उनके फैन्स उन्हें “ईजी टू कैच” समझते हैं तो वो खुशफहमी के शिकार है.उनकी ऐसी ख्वाहिश उन्हें “अंगूर खट्टे हैं” जैसे अनुभवों का सामना करवा सकती हैं। जलवा-ए-मल्लिका की पॉपुलैरिटी देखकर इंटरनेशनल मैगज़ीन प्लेबॉय ने उन्हें कवरपेज पर न्यूड पोज का ऑफर दिया जिसे मल्लिका ने ठुकरा दिया। वैसे मल्लिका का वश चलता तो वो इस ऑफर को जरूर स्वीकार कर लेती लेकिन इंडियन ऑडियंस का खौफ उनपर इस कदर छाया हुआ था कि उन्होंने इस पर बात करने से ही इनकार कर दिया।शायद मल्लिका अपनी बुढाती उम्र (40 साल ) के कारण अपना बचा-खुचा ग्लैमर छुपा कर रखना चाहती है।मल्लिका पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं जिसे प्रसिद्ध प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर न्यूड पोज देने का ऑफर मिला था। हालांकि इसे मल्लिका ने ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।बहरहाल