जब 59 साल की Zeenat Aman ने 30 साल के शख्स से की चौथी शादी,मामला पहुँच गया कोर्ट

0
577

अपने बोल्ड अंदाज़ के अलावा ज़ीनत अमान अपनी लव लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. जीनत के पास न हुस्न की कमी थी, न प्यार लुटाने वालों की. उन पर कईयों का दिल फिसला. उस दौर में जितने चर्चे जीनत के थे, उतने ही चर्चे उनके इश्क मुहब्बत के भी थे. उनका नाम देवानंद, संजय खान, पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान सहित कई लोगों से जुड़ा, खासकर इमरान खान के साथ उनका अफेयर काफी चर्चित रहा.शायद बहुत कम लोग जानते हों कि जीनत ने तीन शादियां की लेकिन तीनों ही नाकामयाब रही।लेकिन अपनी नाकामयाब शादियों से कुछ सीखा नहीं। 59 साल की उम्र में उन्होंने 30 साल के एक शख्स से शादी कर सनसनी मचा दी. लेकिन इस शादी का अनुभव उनके लिए सबसे ख़राब रहा.

दो साल पहले जीनत अमान अचानक तब चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने बिजनेसमैन अमन खन्ना उर्फ सरफराज़ नाम के शख्स पर मॉलेस्टेशन और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. ज़ीनत की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने अमन खन्ना उर्फ सरफराज़ को हिरासत में भी ले लिया था और जब ये मामला जब कोर्ट में गया और जब सच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया. पता चला कि जिस सरफराज के खिलाफ़ जीनत ने केस दर्ज किया है, उनसे वो शादी कर चुकी हैं.
खुद सरफराज ने ये बताया था कि जीनत के प्यार में उसने अपना धर्म तक बदल लिया था और अमन खन्ना से सरफराज हसन बन गया था. इतना ही नहीं, सरफराज ने कोर्ट में सबूत दिखाया कि जीनत अमान ने उनसे शादी की थी. जब अदालत में उस मौलवी को बुलाया गया, जिसने इन दोनों की शादी करवाई थी तो मौलवी ने भी शादी की सारी सच्चाई बताई. उसने कहा कि वो उस बेमेल शादी को कैसे भूल सकता है. दुल्हन 59 साल की थी और दूल्हा 33 साल का. जीनत अमान का निकाह उसने ही सरफराज उर्फ अमन से करवाया था.
अमन खन्ना पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का बाप था. कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करने वाले अमन खन्ना से ज़ीनत अमान एक पार्टी में मिली थीं. वहीं इनकी दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया. जीनत अमान की खातिर अमन खन्ना ने अपना मजहब बदल लिया और सरफऱाज नाम रखकर उनसे शादी कर ली थी, लेकिन उनके इस बेमेल रिश्ते का हश्र भी ठीक नहीं रहा और दोनों का तलाक हो गया. कई लोगों से प्यार भी हुआ उन्हें, लेकिन इसके बावजूद 69 साल की उम्र में आज भी वो सिंगल और अकेली हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here