! dare deols की पिछली कड़ी में आपने धर्मेंद्र के हिम्मत का किस्सा सूना था। हिम्मत तो उनके बेटे सनी में भी कम नहीं है. इतनी कि जब धर्मेंद्र भी गलती कर बैठे तो सनी उन्हें भी चेतावनी देने से बाज नहीं आए। अब इसे डर कहें या कुछ और धर्मेंद्र को सनी के आगे हथियार डालने ही पड़े। क्या था पूरा मामला ? आइये आपको बताते हैं
1999 तक आते-आते धर्मेन्द्र का फ़िल्मी करियर पूरी तरह ढलान पर आ चुका था .उनकी मार्किट वैल्यू पूरी तरह गिर चुकी थी और कोई भी बड़ा बैनर उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था .धर्मेन्द्र के ऊपर पूरे कुनबे की जिम्मेदारी थी और उनके सपनों का स्टूडियो सनी सुपर साउंड अधूरा पडा था जिसे पूरा करने के लिए उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी .1999 में बी ग्रेड फिल्मों के बादशाह कांतिशाह ने उन्हें फिल्म ‘मुन्नी बाई’ का ऑफर दिया और उन्होंने ये फिल्म स्वीकार कर ली.इसी बीच एक फिल्म में कांति शाह ने धर्मेन्द्र का फेक रेप सीन शूट कर लिया जिसकी भनक जब सनी देओल को लगी तो उन्होंने कांति शाह की जबरदस्त पिटाई कर दी और पूरी फिल्म जला देने पर उतारू हो गए। डर कर कांतिशाह ने पूरी फिल्म को फिर से शूट किया। .सनी ने धर्मेन्द्र को एक्टिंग के बजाय घर बैठने की सलाह दे डाली। लेकिन धर्मेंद्र ने एक्टिंग छोड़ फिल्म निर्माण में कदम बढ़ाया और घायल के निर्माण के जरिये धर्मेन्द्र फिर से निर्माता बने क्टिंग में सक्रीय हैं