दोस्तों ! DARE deols सीरीज में हम बात कर रहे हैं धर्मेंद्र और उनके साहिबजादों के अनसुने कारनामों की। दोस्तों ! धर्मेंद्र को शराब काफी पसंद रही है। जब उन्हें इसकी जरूरत महसूस होती थी तो समय या जगह की परवाह बिलकुल नहीं करते थे। अगर किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसकी तो शामत ही आ जाती थी। इसी चक्कर में एक बार धर्मेंद्र ने राज कपूर के सामने उनके नौकर की बुरी तरह धुनाई कर डाली। क्या था पूरा मामला ? आइये जानते हैं..
1980 में राज कपूर ने ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी की खुशी में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया था जिसमें इंडस्ट्री के सारे दिग्गजों को आमंत्रित किया गया था. ये पार्टी शाम सात बजे शुरू होने वाली थी लेकिन धर्मेन्द्र,शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर साढ़े चार बजे ही आर के स्टूडियो पहुँच गए .पार्टी का आयोजन यहीं रखा गया था .धर्मेन्द्र और शत्रुघ्न सिंह दीवार फांद कर स्टूडियो में घुस गए और वहां पहुँच गए जहां राज कपूर मेहमानों के खाने की निगरानी में जुटे हुए थे .धर्मेन्द्र को देखते ही राज कपूर ने उन्हें प्यार से बैठाया और नौकर से उन्हें पानी देने को कहा जिसके जवाब में धर्मेन्द्र ने वहां रखी व्हिस्की की बोतल उठा ली और एक के बाद एक कई घूँट गले में उतार दिए. धर्मेन्द्र को इस तरह पीते देख हालाँकि राज कपूर ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनके एक नौकर ने धर्मेन्द्र के हाथों से बोतल छीन ली और कहा की बेहतर होगा वो पार्टी शुरू होने का इंतज़ार करें. इस तरह बोतल छीने जाने से नाराज पाजी ने उस नौकर को इतने जोर का धक्का मारा की वो सीधे लॉन में जा गिरा .धर्मेन्द्र को गुस्से में देख राज कपूर ने उन्हें शांत रहने की विनती करते हुए बोतल उनके हाथों में थमा दी और पाजी ने पूरी बोतल गले में उतार दी.