सीरियल्स के चाहने वालों को जल्द ही अपने पसंदीदा सीरियल्स के नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे . जून के अंत तक सीरियल्स की शूटिंग नई शर्तों के साथ शुरू हो जाएंगी.. एकता कपूर के सीरियल्स, भाभीजी घर पर हैं, सोनी टीवी का रियलिटी शो, केबीसी जल्द ही लिमिटेड क्रू के साथ अपनी शूटिंग शुरू करेंगे. फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉय(FWICE) के मुताबिक़ – covid 19 वायरस तो लम्बे समय तक चलने वाला है और इसकी कोई वैक्सीन भी नहीं बनी है और काम तो शुरू करना होगा क्योंकि उसके बगैर तो काम नहीं चलेगा.