दोस्तों ! सनी देओल स्टारर ‘ग़दर-एक प्रेम कथा’ हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे सफल फिल्म मानी जाती है .2001 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 143 करोड़ का बिजनेस किया था जो इस समय के हिसाब से करीब 475 करोड़ के आसपास होता है .बॉलीवुड की अब तक किसी फिल्म ने कमाई का ये आंकडा नहीं छुआ .तो आइये आज की टॉप 5 में जानते हैं इस फिल्म से जुडी 5 ऐसी बातें जिसे आपने शायद ही पहले कभी सुना हो …
गोविंदा और अनिल शर्मा में अच्छी दोस्ती थी .फिल्म ‘महाराजा’ के दौरान ये सम्बन्ध और भी गहरे हो गए. इसी फिल्म के दौरान गोविंदा ने अनिल शर्मा को सरदार बूटा सिंह की कहानी सुनाते हुए इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने का सुझाव दिया था. अनिल शर्मा को गोविंदा का ये सुझाव काफी पसंद आया और उन्होंने ‘ग़दर-एक प्रेम कथा’ की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी .जाहिर है गोविंदा इस फिल्म के लिए शर्मा की पहली पसंद थे. इसी बीच एक दिन उनकी मुलाक़ात धर्मेन्द्र से हुई .धर्मेन्द्र को अनिल शर्मा का ये आइडिया बेहद पसंद आया .उन्होंने शर्मा को समझाते हुए कहा कि तारा सिंह के रोल में सनी से बेहतर कोई नहीं जच सकता .गोविंदा सरदार के रोल में नहीं जमेंगे .इसलिए बेहतर है कि वो गोविंदा की जगह सनी को फिल्म में साइन करें .शर्मा गोविंदा से वादा कर चुके थे लेकिन धर्मेन्द्र के दबाव ने उन्हें धर्मसंकट में डाल दिया . इसी बीच गोविंदा और अनिल शर्मा की फिल्म ‘महाराजा’ फ्लॉप हुई तो दोनों के बीच मनमुटाव हो गया जिससे अनिल शर्मा का काम आसान हो गया . उन्होंने सनी को लेकर ग़दर-एक प्रेम कथा की घोषणा कर दी
==================
इस फिल्म में सनी की हीरोइन के लिए काजोल अनिल शर्मा की पहली पसंद थी .लेकिन जब शर्मा काजोल से मिले तो उन्होंने ये कहकर इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया की इस फिल्म में हीरोइन के लिए तो कोई स्कोप ही नहीं है .उनके इंकार के बाद फिल्म में अमीषा पटेल को ले लिया गया .
=============
जब ये तय हो गया कि बॉक्स ऑफिस पर ग़दर का मुकाबला आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ से होगा तो इस टकराहट को टालने के लिए सनी ने आमिर से बात की और लगान के डेट्स आगे बढाने को कहा .सनी की इस गुजारिश पर आमिर खान ने भी सहमति जताई लेकिन बाद में आमिर ने सनी को धोखा दे दिया। जिसकी वजह से सनी की फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ और लगान एक ही दिन रिलीज हो गई। हालांकि ग़दर और लगान दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी लेकिन दोनों के रिश्तों में आज भी दरार है। साल 2014 में आमिर खान ने सनी के साथ अपने होम प्रोडक्शन की एक फिल्म का प्रस्ताव सनी के पास भेजा था जिसमें वो सनी के साथ उनके बेटे को बॉलीवुड में लांच करना चाहते थे। लेकिन सनी ने ये कहते हुए आमिर खान का प्रस्ताव ठुकरा दिया की वो धोखेबाजों के साथ काम नहीं करते।
==================
ग़दर एक प्रेम कथा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे अब तक हॉलीवुड-बॉलीवुड सहित कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई .साल 2001 में पुरी दुनिया में इस फिल्म के दस करोड़ टिकट बिके जिसमें 35 प्रतिशत ब्लैक टिकटों की संख्या थी. ये रिकॉर्ड अब तक ग़दर के नाम दर्ज है ,
========================
ग़दर की कामयाबी इसके गानों का बड़ा हाथ था जिसे कम्पोज किया था उत्तम सिंह ने . उत्तम सिंह इस फिल्म के गाने कुमार शानू से गवाना चाहते थे .लेकिन जब उदित नारायण ने उत्तम सिंह की कम्पोजीशन सूनी तो उन्होंने उत्तम सिंह से कहा कि अगर वो इन गानों को गाने का मौक़ा उन्हें दें तो वो सारे गाने फ्री में गाने को तैयार हैं. उत्तम सिंह को उदित नारायण की ये बात दिल को छू गई और उन्होंने फिल्म के सारे गाने उन्हीं से गवाए .