TAKK (part 2) ullu web series:दर्शकों को पानी-पानी कर देगी ये Hot Web Series

0
1067

एक जिम इंस्ट्रक्टर औरतों को फिजिकल टिप्स के साथ-साथ बेड सर्विस दे-दे कर नपुंसक हो जाता है. एक डॉक्टर उसे ठीक कर अपनी रातें रंगीन कर-कर फिर से नपुंसक बना देती है. वैसे उल्लू की नई वेबसीरीज TAKK पार्ट-2 का मकसद कहानी दिखाना नहीं बल्कि गर्मागर्म सीन दिखाना था इसलिए कहानी का कोई सिरा पकड़ में ही नहीं आता। बोल्ड सीन्स भी इतने HOT & बोल्ड हैं कि पूरी सीरीज देख पाना संभव ही नहीं है.

इस हॉट एन्ड बोल्ड वेब सीरीज को आलिया नाज़ और Ruks Khandagale की बिंदास अंदाज़ इतना हॉट बना देता है पूरी सीरीज आम इंसान के लिए देखने लायक नहीं रह जाती है.ऊपर से मनीषा जैन का हॉरर बेडरूम सीन पूरी सीरीज का डरावना बना देता है. लेकिन कुछ ख़ास के शौकीनों के लिए ये बेहतर चॉइस हो सकती है. हमेशा की तरह उल्लू ने अपने पट्ठों को जौहर दिखाने का पूरा मौक़ा दिया है। कोई कोई सीमा या हद नहीं रखी गई है बस हुश्न के समंदर में गोता लगाते किरदार हैं। वैसे भी OTT प्लेटफॉर्म पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है और उल्लू एप्प ने इस फेसिलिटी का भरपूर फायदा उठा-उठा कर अपने ख़ास किस्म के दर्शकों को पानी-पानी कर देने पूरा इंतज़ाम किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here