हिन्दी फिल्मों के दर्शक भले ही साउथ की प्रियामणि से परचित ना हों पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में प्रियामणि की हॉटनेस और अदाकारी का सिक्का चलता है. उनका नाम साउथ की टॉप हिरोइनों में शुमार है. गौरतलब है कि अपनी बहन विद्या बालन की तरह प्रियामणि भी अपनी अदाकारी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं.साउथ की प्रियामणि को एक्टिंग विरासत में नहीं मिली थी. उनके पिता वासुदेव मणि अय्यर का प्लांटेशन का बिजनेस है जबकि मां लता अय्यर पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. प्रियामणि के करियर की शुरूआत भी एक फ्लॉप फिल्म से हुई थी. पर बावजूद इसके, अपनी मेहनत के बदौलत प्रियामणि आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम मानी जाती हैं.यामणि ने बाहुबली के निर्देशक राजामौली के साथ भी काम किया है. उन्हों ने मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था पर फिल्म फ्लॉप रही थी जिस कारण से हिंदी सिनेमा जगत में प्रियामणि की चर्चा जोर नहीं पकड़ पाई.
12 साल की उम्र से ही ग्लैमर इंडस्ट्री में काम कर रही प्रियामणि , फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं. आज तमिल के अलावा मलयालम और तेलगू फिल्मों के करोड़ों दर्शक उनके फैन हैं.प्रियामणि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक फ्लॉप फिल्म से की थी। लेकिन उससे प्रियामणि को मिलने वाली सफलता पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्हें फिल्में मिलना बदस्तूर जारी रहा।अगर इनकी बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो ये इक्का-दुक्का फिल्मों में ही नजर आईं जो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकीं। अगर आपको मणिरत्नम के निर्देशन वाली बॉलीवुड फिल्म ‘रावण’ याद हो, तो उसमें प्रियामणि ने अभिषेक बच्चन की बहन का किरदार निभाया था। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म थी।इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के कई आइटम सॉन्ग भी की हैं। इनको आपने किंग खान यानि कि शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के आइटम सॉन्ग ‘वन टू थ्री फोर’ में देखा था। ये सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रही हैं क्योंकि इससे पहले साउथ के सबसे चर्चित दलित स्टूडेंट से गैंगरेप के मामले में इन्होंने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट में लिखा था कि ‘भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।’ प्रियामणि के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। कई ने तो उन्हें एंटी नेशनल और आमिर खान की बहन तक कह दिया था।