संजय दत्त बॉलीवुड की ऐसी शख्सियत हैं जिनके अफेयर्स की अगर लिस्ट बनाई जाए तो उस दौर की लगभग सभी अभिनेत्रियों को इसमें कोई ना कोई जगह मिल ही जाएगी। टीना मुनीम से लेकर मान्यता दत्त तक संजू बाबा के इश्किया सफर की कहानी बड़ी लम्बी है लेकिन माधुरी दीक्षित के साथ लगभग दो साल तक चला उनका अफेयर सबसे हंगामाखेज और दिलचस्प है। कई जानकार इसे बॉलीवुड के इश्किया दास्ताँ की सबसे शर्मनाक घटना भी मानते हैं। क्योंकि ये इश्क़ एक कैंसर पीड़ित और तिल तिल मरती पत्नी के मर रहे अरमानों की कब्र पर पनपा थी। नतीजा भी बुरा ही रहा। ना खुदा मिला ना विशाले सनम। आज ‘पति पत्नी और वो’ की इस कड़ी में डालते हैं नज़र संजय दत्त और माधुरी के इस अफेयर पर..