90 के दशक में हिंदुस्तान को अपना पहला सुपरहीरो मिल गया था. एक ऐसा सुपर हीरो जिसको देखने के लिए देश का हर बच्चा बेसब्री से इंतजार करता था. हम बात कर रहे हैं मुकेश खन्ना के शो शक्तिमान की, वही शक्तिमान जिसने अपनी ताकतों से सभी को हैरान किया, अपनी सीख से लोगों को जरूरी संदेश दिए. अब जब कोरोना के चलते पूरा देश घर के अंदर कैद है और बाहर लगा हुआ है लॉकडाउन, ऐसे में दूरदर्शन ने फिर से रामायण और महाभारत को प्रसारित करना शुरू कर दिया है. शाहरुख खान का सर्कस और ब्योमकेश बख्शी भी फिर देखने को मिल रहे हैं. अब जब पुरानी यादें ताजा हो ही रही हैं, तो लोगों ने मांग रख दी कि शक्तिमान की फिर वापसी होनी ही चाहिए