Shahrukh Khan-Katrina Kaif Kissing Scene:Why Shahrukh Khan Had 2 Broke No Kissing Rule for Katrina ?

0
757

शाहरुख इंडस्ट्री के उन चुनिंदा स्टार्स में से हैं, जिन्होंने ऑनस्क्रीन कभी लिपलॉक या किस सीन नहीं दिया. लेकिन उन्होंने अपने करियर का पहला किस सीन यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ में था.इस फिल्म में शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के बीच एक गर्मागर्म चुम्बन सीन फिल्माया गया था जिसपर बाद में काफी विवाद भी हुआ ,

अपनी no kissing policy के टूटने पर शाहरुख़ खान का कहना था कि जब (यश चोपड़ा ने बताया कि मुझे फिल्म में कैटरीना कैफ को किस करना है, मैं काफी अजीब महसूस कर था. यश जी मेरे पास आए और बोले तुम्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है. लेकिन बाद में आदित्य, यश चोपड़ा और खुद कैटरीना कैफ एक हो गए. और मुझे वो सीन करने के लिए मजबूर करने लगे. और फिर मुझे उसके लिए अलग पैसा भी दिया. जैसे एक्ट्रेसेस कहती हैं कि उन्होंने कहानी की डिमांड पर बिकिनी पहनी. मानें या न मानें मैंने भी उसी तरह स्क्रिप्ट की डिमांड पर मजबूरी में फिल्म में पहला किस किया.’
शाहरुख का दूसरा ऑन स्क्रीन किस सीन भी कैटरीना कैफ के साथ था. फिल्म थी ‘जीरो’. फिल्म खास नहीं चली, लेकिन शाहरुख का ये सीन खूब खबरों में रहा. जब एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ से पूछा गया कि शाहरुख खान को किस करके क्या उन्हें लगी महसूस हो रहा है? इस पर कैटरीना ने बहुत मजेदार जबाव दिया. उन्होंने कहा, ‘कौन कहता है कि मैं लकी हूं? लकी तो शाहरुख हैं.जो उन्हें मुझे किस करने का मौका मिला। वैसे कैटरीना अब तक कई और कलाकारों को भी लकी बना चुकी है. लेकिन कैटरीना के चक्कर में तो शाहरुख का कौमार्य भंग हो ही गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here