फिल्मों में इंटीमेट सीन जितना आसान दिखता है उतना होता नहीं है. कई बार ऐसे सीन के दौरान कई ऐसी चीजें हो जाती हैं जब कलाकार को बुरी तरह शर्मिन्दा होना पड़ता है । ऐसे में मनस्थिति भी अहम् रोल अदा करती है जिसमें उन्हें अपने इमोशन पर पूरा कंट्रोल रखना होता है. मतलब सावधानी हटी दुर्घटना घटी। ऐसा ही एक हादसा हुआ टीवी सीरियल क्या होगा निम्मो का के सेट पर. फिल्म के इंटीमेट सीन में संजीदा शेख इस फ़िल्मी सीन को लेकर इतनी संजीदा हो गई कि छीना झपटी में उनका टॉप सरक गया लेकिन इन बातों से बेपरवाह संजीदा हीरो को चूमने-चाटने में पूरे रफ़्तार से जुटी रही।
संजीदा ने कई डेली सोप्स में काम किया है. उन्होंने 2005 में टीवी शो ‘क्या होगा निम्मो का’ से टीवी डेब्यू किया था. इस सीरियल में वह निम्मो का किरदार निभाती नजर आई थीं.चूँकि ये सीरियल एकता कपूर का था तो जाहिर है इसमें मसाले तो होने ही थे। उन्होंने बिलकुल फ़िल्मी तरीके से संजीदा और एजाज खान पर एक बेहद इंटीमेट सीन फिल्माने का फरमान सुनाया और मजे की बात ये रही की संजीदा शेख इसके लिए ख़ुशी ख़ुशी तैयार भी हो गई । पूरे सीरियल में संजीदा की इमेज एक सीधी सादी लड़की की थी लेकिन इंटीमेट सीन के दौरान संजीदा का जोश देख डाइरेक्टर भी सहम गया। दरअसल हुआ ये कि सीन के दौरान संजीदा का टॉप नीचे सरक गया लेकिन वो सीन में इतनी खोई हुई थी की उन्हें इसका पता ही नहीं चला। जैसे ही डाइरेक्टर की नजर संजीदा पर पडी वो कट कट चिल्लाने लगा। होश में आते ही संजीदा कपडे संभालते हुए मेकअप रूम की तरफ भागी लेकिन तब तक कैमरा अपना काम कर चुका था। केवल इसी एक घटना ने इस मामूली सीरियल को लोकप्रियता के टॉप पर पहुंचा दिया।