संजय दत्त उर्फ़ संजू बाबा खतरनाक हद तक रोमांटिक रहे हैं. उनकी बीबियों की फेहरिस्त पर नज़र डालें तो ऐसा लगता है की बाबा शादी करने के लिए ही पैदा हुए हैं. लेकिन उनके लिए बीबियाँ ही काफी नहीं है इसलिए घर में बीबी और बाहर प्रेमिका-दरअसल संजू बाबा डबल शिफ्ट में इश्क़ फरमाने के आदि रहे हैं. एक बार इन्हीं आदतों के कारण बाबा को सबके सामने रिया पिल्लई से मांफी मांगनी पडी जब रिया ने बाबा को सुष्मिता सेन के साथ सुहाग दिन मनाते रंगे हाथों पकड़ लिया।
मुंबई बम विस्फोट कांड के दौरान जब संजय दत्त जेल में थे तब रिया पिल्लै हमेशा बाबा से मिलने जेल आती थी। इसलिए जब वो जमानत पर छूट कर बाहर निकले तो रिया के साथ ही शादी कर ली। इस शादी के बाद सबको लगा की अब शायद संजय दत्त अपनी आदतों से बाज आ जाएं लेकिन बाबा कहाँ मानने वाले थे। शादी के चंद दिनों बाद ही उनका सुष्मिता सेन के साथ रोमांस शुरू हो गया।
इसी बीच संजय दत्त और सुष्मिता सेन को एक स्टेज शो में भाग लेने के लिए विदेश जाना पड़ा। रिया संजय दत्त के कारनामों से वाकिफ थी इसलिए उन्होंने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने का फैसला किया और बाबा के पीछे-पीछे वो भी पहुँच गई। एक दिन जब बाबा सुष्मिता सेन के कमरे में थकान मिटा रहे थे तभी रिया पिल्लै वहां पहुँच गई। दोनों को एक कमरे में देख रिया ने इतना बड़ा हंगामा शुरू कर दिया कि वहां मौजूद सभी लोग सकते में आ गए। रिया को शांत करने के लिए संजय दत्त ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सबके सामने माफी माँगी और रिया ने उन्हें माफ़ भी कर दिया। बावजूद इसके दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया।
दरअसल संजय दत्त की बेवफाई से नाराज रिया ने लिएंडर पेस से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी और जल्द ही संजय दत्त से तलाक ले कर उनसे शादी कर ली.