सलमान खान की बेवफाई से नाराज संगीता बिजलानी को अपने टूटे दिल के लिए एक मरहम की तलाश थी. एक ad शूट के दौरान उनकी मुलाकात मुहम्मद अज़हरुद्दीन से हुई. भारतीय क्रिकेट में उन दिनों अज़हर की तूती बोलती थी. सलमान खान के मुकाबले उनकी पॉपुलरिटी भी ज्यादा थी. कहते हैं सलमान को जलाने के लिए ही संगीता बिजलानी ने शादीशुदा अज़हर पर डोरे डालने शुरू कर दिए. संगीता के ग्लैमर से चकाचौंध अज़हर सबकुछ भुला बैठे और जल्द ही ये लव स्टोरी मीडिया की सुर्ख़ियों में आ गयी.
अजहर एक सीधे-सादे शख्स थे लेकिन वो संगीता के चार्म से खुद को बचा बहीं पाए। संगीता और अज़हर का रोमांस ऊपर चढ़ रहा था जबकि मैदान पर उनका प्रदर्शन नीचे गिर रहा था. मजे की बात ये कि भारतीय टीम एक के बाद एक मैच जीत कर वर्ल्ड क्रिकेट की बुलंदियों पर थी. अजहर के गिरते प्रदर्शन से नाराज उनका परिवार जब तहकीकात में जुटा तो अजहर और संगीता की प्रेम कहानी सामने आ गयी लेकिन तब तक संगीता बिजलानी प्रेग्नेंट हो चुकी थी.