अभिनेता गोविंदा को काफी पत्नी भक्त अभिनेता माना जाता है. गोविंदा अपने परिवार को लेकर कितने protective हैं ये तो हम कई मौके पर देख चुके हैं.लेकिन एक बार रानी मुखर्जी ने गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहुजा के बीच ऐसा कोहराम मचाया कि पूरा परिवार बिखरते-बिखरते बचा .गोविंदा रानी के प्यार में इतना रंग चुके थे कि वो पत्नी को तलाक तक देने को तैयार थे .फिर ऐसा क्या हुआ कि गोविंदा को अपने पैर वापस खींचने पडे.पति ,पत्नी और वो में आज जानते हैं गोविंदा और रानी की प्रेम कहानी