राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर शुरुआती दौर में अभिनेत्रियों बीच काफी पोपुलर थे.खासकर कई बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ उनके लिए क्रेजी थी. 1985 में जब मीनाक्षी शेषाद्री और अनीता राज को उनके साथ फिल्म ‘लवर बॉय’ के लिए साइन किया गया तो दोनों के बीच राजीव कपूर के साथ किसिंग सीन करने की होड़ मच गई. आखिरकार निर्देशक को दोनों के साथ राजीव कपूर का किसिंग सीन फिल्माना पड़ा.क्या था मामला ? आइये जानते हैं
1985 में निर्देशक शोमू मुखर्जी ने राजीव कपूर को अपनी फिल्म ‘लवर बॉय ‘ के लिए साइन किया था. इस फिल्म में राजीव दिलफेंक किस्म के रोल में थे .शोमू फिल्म में राजीव और मिनाक्षी का एक किसिंग सीन रखना चाहते थे. जब उन्होंने मीनाक्षी से ये बात कही तो काफी ना-नुकुर के बाद वो राजी हो गई. इस सीन के शूट होने के बाद अनीता राज को लगा कि इस सीन के कारण सारा फोकस मीनाक्षी पर शिफ्ट हो जाएगा .इसलिए उन्होंने शोमू पर इस सीन को हटाने का दबाव डालना शुरू कर दिया. लेकिन शोमू ने इस सीन को हटाने के बजाय अनीता को राजीव के साथ किसिंग सीन का ऑफर दे डाला .उन दिनों अनीता सुनील हिंगोरानी के साथ रिलेशन में थी और जल्द ही शादी करने वाली थी. इसलिए वो राजी नहीं हुई और अपनी बात पर अड़ी रही .लेकिन शोमू ने राजीव और मीनाक्षी का किसिंग सीन फिल्म से हटाने से साफ़ इनकार कर दिया .अब अनीता के पास कोई चारा ही नहीं बचा तो उन्होंने शोमू की बात मानते हुए राजीव कपूर के साथ एक जबरदस्त किसिंग सीन दे डाला .अनीता इस बात के लिए काफी फिक्रमंद थी उनका किसिंग सीन मीनाक्षी से बेहतर दिखे .इस चक्कर में इस सीन को शूट करने के लिए कई रीटेक करने पड़े .जब तक अनीता संतुष्ट नहीं हुई इसकी शूटिंग चलती रही .