दूरदर्शन ने रामायण और महाभारत के री-टेलीकास्ट से जबरदस्त टीआरपी और दर्शक बटोर हैं. ऐसे में अब इसी तरकीब को अपनाते हुए एकता कपूर अपने समय के सुपरहिट शो ‘पवित्र रिश्ता’ की वापसी करने जा रही हैं. ये शो एक बार फिर जी टीवी पर प्रसारित होगा. इस शो की लीड जोड़ी यानी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के बीच का रिश्ता इसी शो के दौरान आगे बढ़ा था. वहीं रित्विक धनजानीऔर एक्ट्रेस आशा नेगी के बीच भी इसी शो से नजदीकियां आई थीं, लेकिन इन दिनों ये दोनों ही जोड़ियां एक दूसरे से अलग हो चुकी हैं.