करियर के लिए Ranjeeta को सीढ़ी बनाने वाले Mithun Chakraborty का Madhuri Dixit ने कैसे किया इस्तेमाल

माधुरी के करियर को परवान चढाने के लिए माधुरी के सेक्रेटरी रिक्कू राकेश नाथ निर्माताओं से ज्यादा अभिनेताओं के चक्कर लगाया करते थे ताकि अभिनेता माधुरी को अपनी फिल्मों में लेने की जिद्द निर्माताओं से करें. मिथुन चक्रवर्ती उन दिनों बड़े स्टार थे. एक दिन बीआर स्टूडियो में रिक्कू की मुलाक़ात मिथुन दा से हो गई. उन्होंने मिथुन को माधुरी की फोटो दिखाते हुए उन्हें अपनी फिल्म की हीरोइन बनाने को कहा. मिथुन को माधुरी पसंद आई और उन्होंने माधुरी को अपनी फिल्म ‘इलाका’ और ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ की हीरोइन बना दिया.

0
960

मिथुन चक्रवर्ती भले ही दुसरे हीरो की तरह चॉकलेटी ना दीखते रहे हों लेकिन इश्क़ के मैदान में उन्होंने काफी झंडे गाड़े हैं.. श्रीदेवी से लेकर आयेशा जुल्का तक मिथुन के मुरीदों की एक लम्बी फेहरिस्त रही है. मिथुन में कुछ ऐसी कशिश तो जरूर थी कि अभिनेत्रयां उन पर फ़िदा थी। ऐसे में अगर मिथुन भी अगर लिखो और फेंकों के स्टाइल पर चलने लगे तो ये लाजिमी ही था। ऐसी ही एक अभिनेत्री थी रंजीता जिसने मिथुन के प्यार करियर तक को दांव पर लगा दिया लेकिन मिथुन ने उन्हें कभी सीरियसली लिया ही नहीं। इसी मिथुन को छले जाने का अहसास तब हुआ जब माधुरी दीक्षित ने उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल कर दर्जनों फ़िल्में हथिया ली और उन्हें दूध की मक्खी की तरह निकाल फेंका। आज एक का दो में जानते हैं मिथुन के इन्हीं दो कारनामों के बारे में। ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here