टीवी क्वीन एकता कपूर काफी धार्मिक प्रवृति की मानी जाती है लेकिन जब बात धंदे की हो एकता से बड़ा अधार्मिक इंसान मिलना मुश्किल है। उन्होंने छोटे परदे पर हॉट सीन्स दिखाने के शुरुआत की। वो भी इतने शातिर तरीके से कि फैमिली ऑडिएंस ने भी उसे कबूल कर लिया। हालाँकि उनके सभी सीरियल्स में बैडरूम सीन या किसिंग सीन्स होते ही हैं लेकिन जब उन्होंने सीरियल ‘बड़े अच्छे हैं’ में साक्षी तंवर पर 17 मिनट का इंटीमेट सीन्स फिल्माए तो जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी पडी थी।