सेक्रेड गेम्स’ की कुब्रा सैत (Kubbra Sait) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी किताब ‘ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ (Open Book: Not Quite a Memoir) के साथ एक लेखिका बन चुकी हैं. इस किताब में कुब्रा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं, जिनमें से एक उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ा है. एक्ट्रेस ने अपनी बुक में खुलासा किया है कि, उन्होंने एक बार ‘वन नाइट स्टैंड’ किया था और वह इसके बाद मां बन गई थीं. वह उस समय महज 30 साल की थीं.
Home NEWS HOT NEWS GOSSIP Kubbra Sait Abortion:One Night Stand के दौरान हो गई प्रेग्नेंट,खुद किया Abortion...