काजोल आज देश की टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने काफी छोटी उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। शायद ही कोई स्टार हो जिसके साथ काजोल की जोड़ी नहीं जमी। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। ऐसा देखा जाता है कि जिनकी फिल्मी बेग्राउंड से जुड़े स्टार्स अक्सर फिल्मों में इंटिमेट सीन्स देने से कतराते हैं। पर इस मामले में कभी काजोल हिचकिचाई नहीं। अगर स्क्रिप्ट की डिमांड थी तो काजोल ने एक्टर्स संग कई बार इंटिमेट सीन्स किए हैं। और ये सीन्स ऑएकॅानिक भी रहे हैं। तो आइए आपको दिखाते हैं काजोल की ये लिस्ट….