भिनेता जीतेंद्र अपने जमाने के सबसे हैंडसम हीरो माने जाते थे .उनका नाम उनके साथ काम करने वाली कई अभिनेत्रियों से जुड़ता रहा .इसमें रेखा ,हेमा मालिनी,श्रीदेवी और जया प्रदा से उनके काफी गहरे रिश्ते रहे.लेकिन ये सब रिश्ते किसी मुकाम तक पहुँचने से पहले ही ख़त्म हो गए .एक अभिनेत्री जिसके साथ जीतेंद्र के रिश्ते शादी के मुकाम तक पहुंचे वो थी श्रीदेवी .आज पति पत्नी और वो की इस कड़ी में जानिये कि कैसे एकता कपूर ने श्रीदेवी के सर से उतारा जीतेंद्र का खुमार …