उल्लू प्लेटफार्म पर आए दिन कोई न कोई वेब सीरीज रिलीज होती है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। मेकर्स फैंस की पसंद को ध्यान में रखते हुए बोल्ड कंटेंट की भरमार लगा देते हैं। कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिलेगा जिसे देखने के लिए आपको अपने कमरे को बंद करना पड़ेगा। जी हां, उल्लू पर एक वेब सीरीज आने वाली है जिसमें एक बार फिर बोल्डनेस की हर हद पार होती नजर आएगी। इस वेब सीरीज का नाम है ‘जबरन’
Jabran Ullu Web Series :प्यार और हवस के इस खेल को झेलना असंभव है
जबरन’ उल्लू वेब सीरीज कोई लव स्टोरी नहीं है लेकिन इसमें बोल्डनेस की कई हदें पार है। कहानी एक नवविवाहित जोड़े की है जिनके बीच प्यार करने के आधार पर मतभेद थे। पति को पोर्न स्टाइल में सुहागरात मनाना पसंद है तो पत्नी शारीरिक सम्बन्ध में प्यार तलाशती है. जाहिर है दोनों के ना तो विचार मिलते हैं और ना ही शरीर। तब जो कुछ होता है वो जबरन ही होता है.