बॉलीवुड अदाकारा जीनत अमान की अधूरी लव स्टोरी के बारे में .70 और 80 के दशक में इमरान खान और जीनत अमान का रोमांस सबसे चर्चित खबर थी. 80 में इमरान भारतीय टीम के कप्तान बनकर भारत के दौरे पर आए थे. उसी दौरान उनकी मुलाकात जीनत अमान से हुई. जीनत उन दिनों बॉलीवुड की सबसे बिंदास एक्ट्रेस थीं. इमरान उन दिनों लेडी किलर थे. लड़कियां उन पर मरमिटने को तैयार थीं. वो यंग थे, खूबसूरत थे और उनकी शख्सियत में बात ही कुछ अलग थी. इमेज तो उनकी प्लेबॉय की ही थी. जब मुंबई में पार्टियों के दौरान उनकी मुलाकात जीनत से हुई तो ऐसा लगा कि दोनों ही एक दूसरे से मिलने के लिए बेताब थे. ये मिलन हुआ भी लेकिन जिस्म तक ही सिमट कर रह गया आत्मा के स्तर पर उतरा ही नहीं .आदत के मुताबिक़ इमरान ने जीनत को धोखा दे दिया .बहरहाल आइये जानते हैं इमरान खान और जीनत अमान की लव स्टोरी के बारे में ..