दोस्तों ! सब जानते हैं कि श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित अपने जमाने में एक-दूसरे की जबरदस्त राइवल रही हैं. लेकिन माधुरी दीक्षित की सफलता में श्रीदेवी के चूजी स्वभाव का सबसे बड़ा हाथ रहा है .दरअसल माधुरी की जो फ़िल्में काफी कामयाब साबित हुई उनमें से अधिकाँश पहले श्रीदेवी को ही ऑफर हुई थी .लेकिन श्रीदेवी उन दिनों काफी सोच-समझ कर ही फ़िल्में स्वीकार करती थी .ऐसी फिल्मों में दिल, बेटा और दिल तो पागल है जैसी फ़िल्में शामिल हैं जिनका ऑफर श्रीदेवी ने ठुकरा दिया और इन फिल्मों ने माधुरी को स्टार बना दिया .फिलहाल बात करते हैं फिल्म बेटा की जिसने माधुरी को धक् धक् गर्ल का खिताब दिया .आइये जानते हैं इस फिल्म को श्रीदेवी ने क्यों ठुकराया और ये फिल्म माधुरी दीक्षित को कैसे मिली …
1990 में फिल्म दिल की धमाकेदार कामयाबी के बाद इन्दर कुमार एक बड़ी फिल्म बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्हें बड़े स्टार्स की जरूरत थी .जब फिल्म बेटा की स्क्रिप्ट उनके सामने आई तो उन्होंने इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी को कास्ट करने की योजना बनाई .जब इन्दर कुमार इस फिल्म का ऑफर लेकर श्रीदेवी के पास गए तो उन्हें भी स्क्रिप्ट अच्छी लगी .लेकिन जब उन्होंने हीरो के रूप में अनिल कपूर का नाम सुना तो वो सोच में पड़ गई .
दरअसल श्रीदेवी अनिल कपूर के साथ काम नहीं करना चाहती थी .इसकी वजह ये थी कि श्रीदेवी तब तक अनिल कपूर के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी थी और उनका ख्याल था कि दर्शक इतनी फिल्मों में अनिल कपूर के साथ उन्हें देख देख कर बोर हो चुके हैं.इसलिए श्रीदेवी ने फिल्म में अनिल की जगह किसी और को कास्ट करने की शर्त रख दी .श्रीदेवी की इस शर्त से इन्दर कुमार को भी ज्यादा परेशानी नहीं थी लेकिन हीरोइन प्रधान इस फिल्म में कोई बड़ा एक्टर काम करने को तैयार ही नहीं हुआ तो श्रीदेवी ने भी फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया .श्रीदेवी के इंकार के बाद अनिल और बोनी कपूर फिल्म में माधुरी को कास्ट करने की जिद्द करने लगे और इन्दर कुमार ने भी उनके फैसले को मान लिया .बेटा काफी कामयाब रही और सिंगल थियेटर्स में फिल्म का गाना ‘धक् धक्’ ने तो कोहराम ही मचा दिया .अगर इस फिल्म में कोई बड़ा एक्टर काम करने को तैयार हो जाता तो धक् धक् गर्ल का खिताब माधुरी के बजाय श्रीदेवी के नाम होता .खैर…दाने दाने पर लिखा होता है खाने वाले का नाम .
Home OLD IS GOLD UNTOLD BOLLYWOOD Anil Kapoor नहीं होते तो Madhuri की जगह Sridevi होती बॉलीवुड की...