OTT Boldest Actress: ओटीटी में कई हसीनाओं ने बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया कि वेब सीरीज से ज्यादा उनके बोल्ड सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी. इन्हीं एक्ट्रेस में से एक एक्ट्रेस का नाम आभा पॉल (Aabha Paul) है. आभा पॉल ‘गंदी बात’ के अलावा ‘मस्तराम’ वेब सीरीज में बोल्डेनेस और हॉटनेस का तड़का लगा चुकी हैं. लेकिन क्या आपको पता है असल जिंदगी में भी आभा पॉल सोशल मीडिया पर सारी मर्यादा तोड़ चुकी हैं. खास बात है कि एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. देखिए आभा पॉल की अब तक की सबसे बोल्ड 5 फोटोज.