Honey Trap: Ullu’s New Series:शहद चटवा-चटवा कर वो कितनों को चाट गई

सीरीज में हीरल और नेहा गुप्ता ने अपना जलवा काफी खुल कर दिखाया है. सारे हॉट सीन्स हद से ज्यादा बोल्ड हैं. इस सीरीज को परिवार के साथ तो क्या अकेले देखने में भी पसीने छूट जाएंगे। फिर भी ऐसी सीरीज के दर्शक कम नहीं है. आप भी चाहें तो इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं.

0
619

वात्स्यायन के ‘कामसूत्र’ में विपरीतलिंगियों को आकर्षित करने का एक मंत्र होता है जिसमें अब लोग यकीन नहीं करते इसलिए अब मंत्र की जगह तंत्र से काम चलाया जा रहा है. ये तंत्र व्यक्ति,वस्तु या कुछ भी हो सकता है. उल्लू की नई वेब सीरीज हनीट्रैप में ये तंत्र शहद है जिसे चटवा-चटवा कर मुख्य किरदार हीरल रडाडिया कितनों को चाट गई. आइये जानते हैं इस वेब सीरीज की पूरी डीटेल। ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here