feroz khan-only pathan of bollywood की पिछली कड़ी में हमने आपको बताया था कि जब अमिताभ बच्चन ने फिरोज खान की फिल्म ‘कुर्बानी’ में काम करने के बदले खान साहब के सामने शर्त रखी तो फिरोज khan बुरी तरह नाराज हो गए। क्या थी वो शर्त? आइये जानते हैं..
दरअसल अमिताभ बच्चन चाहते थे कि इस फिल्म की मुंबई टेरिटरी मेहनताने के रूप में उन्हें दिए जाएं और साथ ही 8 लाख का भुगतान अलग से किया जाए. अमिताभ की ये शर्त सुन फिरोज खान भड़क उठे .उनका कहना था कि अगर इतने पैसे अमिताभ को ही दे दिए जाएं तो फिल्म बनेगी कैसे ? इससे भी ज्यादा गुस्सा उन्हें इस बात पर आया कि छह महीने इंतज़ार करवाने के बाद अमिताभ नई शर्तें क्यों थोप रहे हैं. उन्होंने खुले रूप से अमिताभ को चुनौती देते हुए कहा -ये फिल्म उनके बगैर भी बनेगी और हिट भी होगी .खान ने इसके बाद फिल्म के लिए विनोद खन्ना को मुंहमांगी कीमत पर फिल्म का हिस्सा बनाया .कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन को दी गई चुनौती पर खरा उतरने के लिए फिरोज खान ने इस फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया. फिल्म कुर्बानी के लिए जो कुछ उन्होंने किया वह उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में पागलपन समझा जाता था। फिल्म में उन्होंने एक असली मर्सिडीज कार तहस नहस कर दी थी, ये वो समय था जब हिंदुस्तान में महंगी से महंगी गाड़ियां रखने वालों ने भी भारत की सड़कों पर मर्सिडीज नहीं देखी थी।1980 में रिलीज हुई कुर्बानी ने उस साल सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया था. जबकि इस साल अमिताभ की तीन फ़िल्में रिलीज हुई और तीनों औसत रही.