अभिनेता फिरोज खान बतौर निर्माता काफी सख्त थे और किसी चीज से समझौता नहीं करते थे. हालाँकि फिरोज व्यक्तिगत रूप से यारो के यार थे लेकिन फिल्म बनाते समय वो दोस्ती को धंदे से दूर ही रखते थे. उनके छोटे भाई अकबर खान फिरोज की इस फितरत से वाकिफ नहीं थे .इसलिए जब उन्होंने फिल्म कुर्बानी के मिथुन चक्रवर्ती के नाम की सिफारिश की तो ना केवल उन्हें बल्कि मिथुन को भी फिरोज के हाथों अपमानित होना पडा .