रफ टफ दिखने वाले अभिनेता फरहान अख्तर बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच काफी पोपुलर रहे हैं.वो तो फरहान शुरुआत में अपनी पत्नी अधुना को लेकर काफी वफादार रहे लेकिन श्रद्धा कपूर ने इस जोड़ी की सुखमय ज़िन्दगी में घुस कर ऐसी आग लगाईं फरहान ना घर के रहे और ना ही घाट के.आज पति पत्नी और वो सीरिज में जानते हैं कैसे श्रद्धा कपूर फरहान और अधुना के तलाक की वजह बन गई ..
श्रद्धा और फरहान अख्तर फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ के सेट पर एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। श्रद्धा से नजदीकियों के चलते फरहान और उनकी पत्नी अधुना के 16 साल के शादीशुदा जिंदगी में दरार आई.श्रद्धा को लेकर पति-पत्नी के बीच तनाव की ख़बरें भी सामने आने लगी .आखिरकार फरहान अख्तर और अधुना ने अप्रैल 2017 में आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया ।