नमस्कार दोस्तों ! बॉलीवुड में देओल्स यानि धर्मेंद्र को काफी दबंग माना जाता है. उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी हालाँकि पिता के मुकाबले काफी शांतमिजाज रहे लेकिन उन्होंने भी कम खुराफात नहीं किये। ये अलग बात है कि उनके कारनामे उतना खुलकर सामने नहीं आ पाए. आज अपनी नई एपिसोडिक सीरीज ‘DARE देओल्स’ में हम आपको धर्मेंद्र सहित सनी और बॉबी के कारनामों से रू-ब-रू करवाएंगे .तो आइए शुरुआत करते हैं छोटे देओल यानि बॉबी के उस हंगामे से जब उन्होंने आधी रात को शराब ना देने के कारण दुकानदार को जमकर पीटा।
शराब के नशे में Bobby Deol ने जमकर किया हंगामा,चौकीदार की कर दी पिटाई
2009 में बॉबी देओल शराब के नशे में धुत्त होकर बंद हो गए एक रेस्टोरेंट में घुसने की कोशिश कर रहे थे जब चौकीदार ने बताया कि दुकान बंद हो गयी है और दूसरे दिन सुबह को खुलेगी तो नशे में धुत्त नाराज़ बॉबी ने गलियां बकी और अपने जूते दुकान के दरवाजे पर फेंके.जब चौकीदार ने बॉबी की इस हरकत का विरोध किया तो बॉबी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चौकीदार की पिटाई कर डाली .