जब राजेंद्र कुमार से फिल्म छीनने के लिए उनकी ही मिन्नतें करने लगे शम्मी कपूर

0
2969
शम्मी कपूर एक ख़ास जोन की फिल्मों को लेकर काफी पजेसिव हुआ करते थे और खुद को इस ज़ोन का मास्टर मानते थे. उनकी कोशिश रहती थी कि ऐसी फ़िल्में केवल उन्हें ही मिले. अगर कोई निर्माता इस तरह की फिल्मों में किसी और हीरो को साईन करता था तो उनसे फ़िल्में छीनने के लिए शम्मी किसी भी हद तक चले जाते थे. ऐसा ही एक बार उन्होंने अभिनेता राजेंद्र कुमार के साथ किया जब निर्देशक भप्पी सोनी ने राजेंद्र कुमार को फिल्म ब्रह्मचारी के लिए साइन किया. इस फिल्म को राजेंद्र कुमार से छीनने के लिए शम्मी कपूर कुमार के पैरों पर गिर पड़े.

साल 1968 में बनी फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ का ऑफर पहले शम्मी कपूर को ही दिया गया था. उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई और शम्मी ने सोचने के लिए वक़्त मांगा. शम्मी कोई जवाब नहीं दे रहे थे और भप्पी सोनी को फिल्म बनाने की जल्दी थी. उन्होंने सोचा शम्मी फिल्म नहीं करना चाहते और ना भी नहीं करना चाहते. जब काफी दिन बीत गए तो भप्पी सोनी ने ये फिल्म राजेंद्र कुमार को ऑफर की जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया. एक दिन बातों-बातों में राजेंद्र कुमार ने शम्मी से इस फिल्म का जिक्र कर दिया और उन्हें बताया कि उनकी छोड़ी हुई फ़िल्में अब उन्हें ऑफर होने लगी है.

जब शम्मी कपूर को ये बात पता चली तो उन्होंने भप्पी सोनी से पूछा कि उन्होंने तो फिल्म रिजेक्ट ही नहीं की थी तो फिर राजेंद्र कुमार फिल्म में कैसे आ गए..? तब सोनी ने उन्हें बताया कि अब कुछ नहीं हो सकता क्योंकि राजेंद्र कुमार को इस फिल्म के लिए काफी पैसे दिए जा चुके हैं. लेकिन शम्मी इस जिद्द पर अड़ गए कि इस फिल्म के हीरो तो वही होंगे. शम्मी ने सारे जतन करके देख लिए लेकिन भप्पी सोनी नहीं माने तो एक दिन शम्मी राजेंद्र कुमार के घर पहुंच गए. शम्मी ने जब उनसे गुजारिश की कि वो इस फिल्म को उनके लिए छोड़ दें तो राजेंद्र कुमार नाराज हो गए. कुमार और राज कपूर काफी अच्छे दोस्त थे.अब शम्मी ने इमोशनल पैंतरा अपनाया और छोटे भाई होने की दुहाई देते हुए राजेंद्र कुमार के पैरों पर गिर गए. अब राजेंद्र कुमार भी मजबूर थे. आखिरकार राजेंद्र कुमार ने ये फिल्म शम्मी कपूर के लिए छोड़ दी और शम्मी फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ के हीरो बन गए .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here