अभिनेता धर्मेन्द्र का नाम अक्सर रोमांस और फाईट के सिलसिले में ही सुर्ख़ियों में आता रहा है .धर्मेन्द्र के नशे की आदत के कारण कई स्टार उनके शिकार हो चुके हैं.लेकिन पाजी रोमांटिक होने के अलावा एक खतरनाक किसर भी हैं .फिर चाहे रील लाइफ हो या रीयल लाइफ पाजी के किस से सामने वाले को पसीना आ जाता है .रीयल लाइफ में पाजी ने एक बार ऐसा किस किया कि इस किस से बॉलीवुड को ही नहीं बल्कि पूरे देश को पसीना आ गया .जी हाँ हम बात कर रहे हैं देश के मशहूर वकील रह चुके राम जेठमलानी और धर्मेन्द्र के लिपलोक की जब इस सीन को देख सब सन्न रह गए थे.
दरअसल राम जेठमलानी और धर्मेंद्र का एक किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। मौक़ा था राम जेठमलानी की 91वीं बर्थडे पार्टी का । इसमें धर्मेंद्र भी बतौर गेस्ट पहुंचे थे। जब धर्मेन्द्र इस पार्टी में पहुंचे तो जेठमलानी उनकी आगवानी के लिए सामने आये .धर्मेन्द्र को देख जेठमलानी इतने exited हो गए की उन्होंने धर्मेन्द्र को बांहों में कस लिया .लेकिन पाजी उनसे भी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके थे .उन्होंने जेठमलानी के होठों पर होंठ रख दिए और उन्हें किस करने लगे .वहां मौजूद मेहमान हैरानी से इस महामिलन को देख रहे थे .वैसे ये किस किसकी उत्तेजना का नतीजा था ये तो कहना मुशकिल है लेकिन इस एपिसोड के बाद निशाने पर जेठमलानी ही आए क्योंकि इससे पहले भी वो किशोर कुमार की पत्नी लीना चंद्रावरकर के साथ लिप लोंक कर सुर्खियाँ बटोर चुके थे. जब धर्मेन्द्र औए जेठमलानी का ये liplock वायरल हुआ तो जेठमलानी की खूब लानत-मलामत हुई .तब देश को पहली बार पता चला कि देश का ये सबसे बड़ा वकील सही मायने में पूरी तरह सठिया चुका है .