टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक को कौन नहीं जानता? वह सब टीवी के शो FIR की ‘चंद्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala)’ के रूप में घर-घर में फेमस रही हैं. इस शो में कविता को दर्शकों ने काफी पसंद किया. उनकी इसी पॉपुलैरिटी देखकर ही उन्हें बिग बॉस जैसे शो में जाने का न्यौता मिला था लेकिन अभिनेत्री को इस शो में जाने का सिर्फ पछतावा है. कविता ने कहा है कि, “बिग बॉस (Big Boss 14) जैसे शो के बारे में सोचकर भी उन्हें उल्टी आती है.”कविता के ताजा-तरीन इंटरव्यू ने सनसनी मचा दी है.