महेश भट्ट अपने बैनर की फिल्मों में काफी बोल्ड सीन्स परोसते आये हैं। यहाँ तक की पूजा भट्ट ने भी अपनी फिल्म जिस्म ,पाप और राज 3 जैसी फिल्मों में जमकर हॉट सीन्स शूट किये। भट्ट्स का कहना था कि आज का युवा ऐसी ही चीजें देखना चाहता है. लेकिन ऐसी ही चीजें उनकी बेटी आलिया भट्ट ने बाहर के बैनर्स के लिए करना शुरू किया तो भट्ट की बोलती बंद हो गई। आलिया भट्ट ने अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 2 स्टेट्स में इतने हॉट सीन्स दिए थे कि महेश भट्ट ने आलिया की मां सोनी राजदान को सख्त हिदायत देते हुए ऐसे सीन्स से परहेज करने को कहा था.
2 स्टेट्स में आलिया भट्ट का अंदाज काफी बोल्ड था । फिल्म के एक सीन में आलिया भट्ट स्मूच करती हुई नजर आई ।इस फिल्म में आलिया किस तक ही नहीं रूकीं। वह बेडरूम की तरफ भी बढ़ गईं। फिल्म के एक सीन में वह अर्जुन कपूर के साथ हमबिस्तर नज़र आई थी. गाने के बीच में आए इस सीन को काफी इरोटिक तरीके से फिल्माया गया था इस फिल्म में बाथरूम सीन भी था आमतौर पर भट्ट कैंप की फिल्मों में ऐसे सीन दिखते हैं। लेकिन आलिया अर्जुन के बीच इस फिल्म में अच्छी लव केमेस्ट्री दिखाने के लिए इस टू स्टेट्स में लव सीन भी डाले गए। इनका एक हिस्सा बाथरूम में भी शूट हुआ है। वैसे आलिया ने अपने करियर में ज्यादातर साफ़-सुथरी फिल्मों में ही काम किया है. 2 स्टेटस इसका अपवाद रही।